कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषिविकास योजना नर्सरी सीडिंग रेंजिंग इन लोटनल पाॅलीनेट एण्ड प्रोडक्शन आॅफ हाई वैल्यू वेजीटेबल्स परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में रवी मौसम हेतु 20 हेक्टेअर संकर पातगोभी, 20 हेक्टेअर संकर टमाटर कार्यक्रम के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उक्त कार्यक्रमों लागत का 40 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान नियमानुसार पात्र कृषकों को डीवीटी के माध्यम से दिया जाएगा। कृषकों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर दिनांक 15 अक्टूबर 2016 तक आॅनलाइन पंजीकरण व आॅफलाइन आवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेब साइटwww.upagriculture.com पर किया जाएगा। आॅफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक की फोटोकाॅपी, आधारकार्ड / वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति तथा फोटोग्राफ के साथ आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्यानअधिकारी विकासभवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते हैं।