Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो से छह फरवरी पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर कांच उधोग विकास केन्द्र जलेसर रोड फिरोजाबाद पर आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों के 45 युवाओं को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशन श्री एस0के0 माथुर नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तर प्रदेश ने युवाओ के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं में अपने उद्धवोधन से प्रतिभागी युवाओं में जोस पैदा किया तथा शिविर से जाने वाले युवा प्रतिभागियों से कहा कि वे यहां से जाकर अपने अपने गांव में लोगों को मतदान, गांव की समस्याओं तथा समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया तथा सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे स्टेडियम में अपने गांव के बच्चों जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम हो एवं जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम हो उनका पंजीयन करा सकते है तथा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके अपना एवं अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से 5 दिन में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण शिविर में क्या सीखा इसके बारे में प्रतिभागियों से जानकारी भी ली ।
कांच उधोग विकास केन्द्र जलेसर रोड फिरोजाबाद के सीनियर एकाउण्टेन्ट राम दुलारे ने युवाओं को कैसलैश की जानकारी दी तथा कांस उधोग विकास केन्द्र में चल रहे विभिन्य प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक युवाओं को जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक श्री अतुल त्रिवेदी जी ने कहा कि मुझे आशा है कि इन पांच दिनों में आप सभी युवाओं को जो यहां सीखने को मिला तथा जो भी जानकारी ली उसे अपने अपने गांव जाकर जन जागरुकता अभियान चलायेंगे तथा गांव के लोगों का सही मार्ग दर्शन करेंगे। जिला युवा समन्वयक श्री हरिहर नाथ वर्मा ने आये हुए अतिथियों को बताया कि इन पांच दिन में युवाओं को क्या क्या सिखाया गया जिसमें युवा मण्डल गठन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन का ढांचा, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम कैश लैस लेनदेन, यूथ लीडरशिप के गुण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा प्रतिभागियों ने श्रमदान कर 2 मैदानों की सफाई भी की। अन्त में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री योगेश कुमार शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम में ओमवीर सिंह कुशवाहा अध्यक्ष नेहरू युवा विकास संगठन जलालपुर एवं एनवाईसी प्रियंका, युवा मण्डल अध्यक्ष जयकुमार आदि उपस्थित रहे।