Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय मौहल्ला कुबेरधाम ककरऊ रैहना रोड का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य मीना राजपूत द्वारा मां शारदे के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजकान्त उर्फ लालू ने शाॅल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर किया। बच्चांे को संबोधित करते हुये महिला आयोग की सदस्य मीना राजपूत ने कहा कि जब तक नारी जाति पूरी तरह से शिक्षित नहीं हो जाती है तब तक महिलाओं पर अत्यचार एवं उत्पीड़न रोक पाना बहुत मुश्किल है। एक बेटी की शिक्षा से दो कुलों का कल्याण होता है। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा निःशुल्क वस्त्र एवं निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले करन की भूरि भूरि प्रशंसा की। अध्यक्षता यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मंहगाई, अशिक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, विभिन्न राज्यांे की संस्कृति, पाखण्ड एवं कुरीतियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बार बार सोचने पर मजबूर किया। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों द्वारा मंचित नाटक लुक्का बना डाक्टर के माध्यम से उपस्थित जन समूह का भरपूर मनोरंजन किया गया। अशिक्षा के कलंक को मिटाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि मनोज राजाताली ने किया। कार्यक्रम में अजय राठौर, गोल्डी यादव, सर्वेश, जितेंद्र, योगेश कुमार, विनय, हरंेद्र, उस्मान खान, बबिता, कु. रचना, रसपाल सिंह प्रधान, सुशील, अनुज सविता, विष्णू ओझा, पुष्पराज यादव, बौबी नगउआ, विकास यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमती नीरू कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।