Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वकीलों ने समाप्त की कलम बन्द हड़ताल

वकीलों ने समाप्त की कलम बन्द हड़ताल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। विगत दिनों साढ़ चैकी क्षेत्र के ग्राम मे अधिवक्ता विजयशंकर पाण्डेय उर्फ बबोले की निर्ममतापूर्वक हुये हत्याकाण्ड मे अधिवक्ताओं के बीच एक सप्ताह से चली आ रही कलमबन्द हड़ताल मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार के हत्याकाण्ड के शीघ्र ही खुलासा होने के आश्वासन के साथ वापस ले ली गई। विदित हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व घाटमपुर मे वकालत करने वाले अधिवक्ता विजयशंकर पाण्डेय की कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था। हत्याकाण्ड के खुलासा न होने से स्थानीय कचहरी के अधिवक्ताओं ने बीते करीब एक सप्ताह से कलमबन्द हड़ताल कर रखी थी और धरना प्रदर्शन भी किया था। जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा मंगलवार तक खुलासा कर देने की बात कही थी। जिस पर मंगलवार को कचहरी के समस्त अधिवक्ताओं ने स्थानीय क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय से वार्ता की जिस पर उन्होने शीघ्र ही हत्याकाण्ड के खुलासे की बात कही। जिस पर समस्त अधिवक्ताओ ने हड़ताल वापसी का निर्णय लिया और समस्त न्यायिक कार्य पुनः सुचारू रूप से चालू कर दिये गये। एक सप्ताह से वकीलो के न्यायिक कार्य से विरत रहने एवं समस्त कामकाज के ठप रहने के चलते वादकारियों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था।