Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहले की शादी और अब करने लगा मारपीट

पहले की शादी और अब करने लगा मारपीट

2017.02.08.1.1 ssp bjpएसएसपी से मिले पनाह संस्था के पदाधिकारी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्यार के झांसे में फंसाकर दूसरी शादी करने और फिर पत्नी को प्रताड़ित किये जाने को लेकर पनाह संस्था के पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी से मिले। एसएसपी ने इस मामले में गोविन्द नगर एसओ को मामले की पूरी जांच करके मुकदमा लिखने के आदेश कर दिए है। संस्था के मिंटू द्विवेदी ने बताया यह मामला गोविन्द नगर थाने का है। खुद को डाक्टर बताने वाले युवक ने गोविन्द नगर में किराये पर रहने वाली युवती को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद से ही वह पीड़िता को मारने पीटने लगा।
अपने को डाक्टर बताने वाले युवक ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया। वह पीड़िता से काफी समय तक यह बात को छिपाये रहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है। जब पीड़िता को पता चला तो वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना चैकी से भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने पनाह संस्था से संपर्क किया। इस अवसर पर समीर शुक्ल, निशांत मिश्र, विजय यादव, महेश राजपूत, विनोद कुमार शर्मा, राजेंद्र द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, ए.के. सिंह, अखिलेश दुबे, अखिलेश्वर सहाय और अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।