Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्सन) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 12 केन्द्रों ( 9 ग्रामीण तथा 3 शहरी क्षेत्रों ) को स्थापित करने के लक्ष्य प्राप्त हुए है इसके लिए जनपद कानपुर देहात में निवास करने वाले बेरोजगार कृषि स्नातक जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो पात्र है। अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट अनुमन्य है। चयनित उद्यमियों को निम्न सुविधायें प्रदान की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि बीज, उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायनों के निःषुल्क लाइसेन्स। बैकों से 10.50 प्रतिषत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने में सहायता तथा 05 प्रतिषत की दर से ब्याज पर अनुदान दिया जायेगा। एक वर्ष तक के लिए परिसर किराये का 50 प्रतिषत की धनराषि जो रू0 1000 से अधिक न हो दी जायेगी। स्वतन्त्र कृषि केन्द्र व्यवसाय की स्थापना हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने इच्छुक कृषि स्नातक 15 जुन 2019 तक अपने प्रार्थना पत्र, बायोडाटा, अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रतियों सहित उप कृषि निदेशक कार्यालय विकास भवन में जमा करना सुनिश्चित करें।