Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी की बाइक सहित दबोचा, भेजा जेल

चोरी की बाइक सहित दबोचा, भेजा जेल

2017.02.08.7 ssp hathrasहाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान सासनी बस स्टेंड से एक युवक को चोरी की बाइक सहित दबोचकर जेल भेजा है।
एसआई संजय सिंह, प्रवीन कुमार व कांस्टेबिल पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान सासनी बस स्टेंड पर चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जो रोकने का इशारा करने पर भागने लगा। भाग रहे युवक को एसआई ने दबोच लिया और उससे बाइक के कागजात मांगे। जो वह नहीं दिखा सका, फिर एसआई युवक को कोतवाली ले आए। जहां पूछताछ में युवक ने बाइक को चोरी का होना स्वीकार किया एसआई ने युवक के खिलाफ बाइक चोरी का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम पवन पुत्र राजेश निवासी नगला मोहन थाना इगलास बताया है।