Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मलबे से गली में निकलना मुश्किल

मलबे से गली में निकलना मुश्किल

सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में मोहल्ला जैनपुरी में स्थित पद्मप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का पुननिर्माण कार्य जारी होने के कारण मंदिर का मलबा गली में ही डालने से लोगों को गली से निकले में काफी परेशानी हो रही है। बाजार के लोगों के कहने पर भी कमेटी के लोगों ने मलबे को गली से नहीं हटवाया है। बाजार के कुछ लोग गली में पड़े मलबे को हटाने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की जुगत लगा रहे हैं।
बता दें कि करीब एक पखबाड़े से जैन मंदिर परिसर का पुनरूनिर्माण कार्य जारी है। जिसकी टूट-फूट का मलबा मंदिर के बाहर गली में डाल दिया गया है। इससे गली से निकलने वाले लोगों का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। साथ ही नजदीकी मकानों में धूल उड़कर पहुंच रही है। जिससे अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे लोगों के परिजन अपने मरीजों की दवाएं लाकर अधिक खर्च वहन कर रहे हैं। मलबे को हटवाने के लिए नगर पंचायत ने भी कोई कदम नहीं उठाए हैं। कई बार जब कमेटी के लोगों से इस बावत शिकायत की तो आना-कानी कर दी गई। बाजार के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का मन बनाया है। यदि समय से मलबा नहीं उठाया गया तो निश्चित रुप से उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी मंदिर कमेटी के लोगों की होगी।