Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने चुनाव को शांति पूर्ण से सम्पन्न कराने को दिये निर्देश

डीएम ने चुनाव को शांति पूर्ण से सम्पन्न कराने को दिये निर्देश

2017.02.08.9 ssp hathrasहाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ क्षेत्र में तैनात सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को कडे निर्देश दिये और कहा कि सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिक एकजुट और बेहतर तालमेल बनाये रखकर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराकर जिले में मिसाल कायम करें। डीएम ने कहा कि जिले के सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त सहित फुलप्रूफ व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों हेतु तैनात जौनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अहम बैठक करके जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने के लिये अधिकारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन के दौरान वह कतई कोई ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी निष्पक्षता या सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके। उन्होंने सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके वाहनों में वायरलैस सेट लगाये जा रहे हैं। दिनांक 11 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्र कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जरूरत पडने पर वायरलैस सेट का जरूर उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि समूचे जिले में 9 फरवरी की सांय पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। सभी सैक्टर मजिस्टेªट अपने सैक्टर में निर्धारित समय के बाद किसी भी दशा में चुनाव प्रचार न होने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ कक्ष के बाहर मतदाताओं की सुविधा के लिये चार फैसिलेटर पोस्टर भी लगाये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी एवं परियसोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि सभी जोनल मजिस्टेªट के साथ ईवीएम मास्टर टेªनर मौजूद रहेंगे। रिजर्व मतदान कार्मिक प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर मौजूद रहेगा और सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व बतौर ईवीएम तथा स्टेशनरी बैग उपलब्ध कराये जायेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, रिटर्निग आफीसर राकेश कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, केहरी सिंह, एसडीएम ओमबीर सिंह, डीडीओ मंजू श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा धर्मेन्द्र यादव, ओसी कलक्ट्रेट जयप्रकाश, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, ओसी निर्वाचन डा0राम प्रवेश, एआर काॅपरेटिव उदयभानु सिंह, डीपीआरओ दिनेश सिंह, एनआईसी प्रभारी सोमेश अग्रवाल, सहायक प्रभारी आलोक माहेश्वरी, उप निदेशक कृषि रामप्रताप, ईडीएम मनोज उपाध्याय, एडीईओ आरके मिश्रा सहित निर्वाचन कार्य से जुडे सभी प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट मौजूद थे।