Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश के डीजीपी अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्यवाही करते हैंः केशव प्रसाद मौर्या

उत्तर प्रदेश के डीजीपी अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्यवाही करते हैंः केशव प्रसाद मौर्या

2017.02.11.2 ssp chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ देर रात बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव मौर्या ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिजनोर जिले में कल बीजेपी के बूथ अध्यक्ष संजय चैधरी के ऊपर कुछ मुस्लिम गुंडों ने हमला किया था और उनका 15 साल का बेटा विशाल चैधरी की मौत भी गयी। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पश्चिम क्षेत्र में संजय चैधरी बड़े जाट नेताओ में थे उनके बेटे की हत्या पर बीजेपी आक्रोश जताती है। उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है। पूरे उत्तर प्रदेश में लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उसका मुख्य कारण मैं मानता हूँ कि एक तो अखिलेश यादव और उनके जितने भी समर्थक हैं अपराध और अपराधियो की मदद करने वाले रहते हैं। दूसरे डीजीपी भी उत्तर प्रदेश के ऐसे है जो अपराधियो के खिलाफ अपराधियों जैसा व्यवहार करने की जगह वह देखते है कि उसकी जाति और उसका धर्म क्या है इसके आधार पर कार्यवाही करते है। इसके कारण से और भी स्थिति खराब होती जा रही है। उन्होंने बिजनौर घटना की निंदा की।