Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद की पांचों विस में कुल 64.3 प्रतिशत रहा मतदान

फिरोजाबाद की पांचों विस में कुल 64.3 प्रतिशत रहा मतदान

फर्जी वोटर के मामले आये प्रकाश में
कई स्थानों पर सूची से ही गायब रहे मतदाताओं के नाम
एक जिंदा व्यक्ति को दिखाया मृत-बताया अपना दर्द
कुतबपुर गांव में करीब दो सौ लोगों के वोट सूची से गायब
2017.02.11.3 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं पांच बजे तक कुल 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ। बाहरी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कहीं भी हंगामे की स्थिति तो नहीं रही, कई एक स्थानों पर फर्जी मतदान के मामले प्रकाश में जरूर आये। इसके अलावा कई स्थानों पर सूची में वोटर का नाम ही नहीं दिया गया। इस तरह से वोटर स्लिप न मिलने पर वे वोट डालने से वंचित रहे। इसके अलावा मतदान के चलते पांचों विस क्षेत्र में बाजार बंदी का आलम रहा। इससे चर्चा रहीं कि सही मायने में मतदान दिवस की झलक दिखी।
बताते चलें कि सुबह 11 बजे तक पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान की स्थिति में टूण्डला दस प्रतिशत, जसराना नौ प्रतिशत, फिरोजाबाद 11 प्रतिशत, शिकोहाबाद दस प्रतिशत, सिरसागंज 11 प्रतिशत रही। कुल मतदान इसके बाद फिर दो घंटे के अंतराल में दोपहर एक बजे तक पांचांे विस क्षेत्र में टूण्डला 45 प्रतिशत, जसराना 46 प्रतिशत, फिरोजाबाद 37 प्रतिशत, शिकोहाबाद 42 प्रतिशत, सिरसागंज 39 प्रतिशत रही।

कुल मतदान एक बजे तक 41.8 प्रतिशत रहा। तीन बजने के बाद पांचों विधानसभा क्षेत्रों में टूण्डला 52 प्रतिशत, जसराना 54 प्रतिशत, फिरोजाबाद 53 प्रतिशत, शिकोहाबाद 54 प्रतिशत, सिरसागंज 56 प्रतिशत कुल 53.18 प्रतिशत दोपहर तीन बजे तक मतदान रहा। सायं पांच बजे टूण्डला विस में 68 प्रतिशत, जसराना में 64.4 प्रतिशत, फिरोजाबाद 62.3, शिकोहाबाद 62.5 प्रतिशत, सिरसागंज 64.5 प्रतिशत कुल 64.3 प्रतिशत मतदान रहा। इस प्रकार जिले की पांचों विस क्षेत्रों में कुल 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ। नई बस्ती निवासी शमीम पुत्र सरदार खान ने बताया कि उसका आधार कार्ड और वोटर कार्ड होते हुये भी उसे सूची में मृत दिखा दिया। इस प्रकार वह वोट देने से वंचित रह गया। वहीं दबी जुबां से एक दुकानदार ने बताया कि इस्लाम गंज निवासी कुछ विशेष समुदाय के लोग नगर निगम में स्थित बूथों पर दो दो तीन तीन फर्जी वोट डाल रहे हैं। इसके अलावा सिरसागंज विधानसभा के कुतुबपुर गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय में कई मतदाताओं का आरोप रहा कि उनका सूची में नाम नहीं है। बीएलओ ने भारी लापरवाही दिखायी है। करीब दो सौ लोगों के वोट काटे गये हैं।
पीठासीन अधिकारियों संग पोलिंग पार्टी सदस्यों ने किया हंगामा
फिश्रोजाबाद। टूंडला विधानसभ के लिये रिजर्व ड्यूटी के लिये रखे गये पीठासीन अधिकारी समेत अन्य सभी पोलिंग पार्टी के सदस्यों ने तहसील टूंडला पर लगाया मदद न करने आरोप। पोलिंग पार्टी के लोगों का आरोप रहा कि सुबह से पानी तक पीने के लिये भटक रहे हैं कोई भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कैसे अपने काम को पूरी तरह अंजाम दें।