हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान आर.पी.एम. महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं रालोद नेता डा. अविन शर्मा ने रालोद छोड अब भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा में शामिल होने पर भाजपाईयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। राजनीति के क्षेत्र में अभी कुछ समय पूर्व प्रवेश करने वाले आरपीएम के डायरेक्टर डा. अविन शर्मा रालोद में शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने रालोद में पार्टी का सीमित स्थान देख वह भाजपा में शामिल हो गये हैं। डा. अविन शर्मा ने दिल्ली के सांसद एवं उ.प्र. भाजपा के सह प्रभारी रमेश बिधूडी के हाथरस आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर उनके भाजपा में शामिल होकर सदस्यता ली। इस दौरान जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
इस दौरान जहां डा. अविन शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया वहीं उन्होंने उ.प्र. सह प्रभारी सांसद रमेश विघूडी का स्वागत व सम्मानित किया। इस मौके पर डा. अविन शर्मा ने कहा कि रालोद की थीम तो अच्छी है लेकिन उस पर पार्टी के लोग काम नहीं कर पा रहे हैं और रालोद का सीमित दायरा है जबकि भाजपा पूरे देश में काम कर रही है और सबसे बडी पार्टी है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए हर तरह से समर्पित रहकर कार्य करेंगे और पूर्ण सहयोग भी करेंगे।