Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तिम तिथि समाप्त होने पर मास्टर डाटा अपडेट किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा

अन्तिम तिथि समाप्त होने पर मास्टर डाटा अपडेट किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, इन्जी0 कालेज, पालीटेक्निक, आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य, प्रचार्य निदेशक से अपील की है कि वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण के लिए समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जो छात्रवृत्ति वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर भी उपलब्ध है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद में स्थित नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही कर समस्त संबंधित प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में तत्काल प्राप्त करा दे। नवीन संस्थायें जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर लें एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना तथा समस्त नवीन एवं पूर्व से मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक(सेमेस्टर की दशा में दोनो सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए), पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करने का कार्य दिनांक 01 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक किया जाना है।
उन्होंने उक्त के क्रम में निर्देशित किया है कि मास्टर डाटा अद्यतन करने की कार्यवाही निर्धारित समयावधि से पूर्व करते हुए डिजिटली लाॅक किये गये मास्टर डाटा की एक प्रति के साथ शिक्षण संस्थान की मान्यता प्राप्त की छायाप्रतिप्रमाणित कर जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुुर देहात एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे मास्टर डाटा सत्यापन सम्बन्धी कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके। अन्तिम तिथि समाप्त होने पर मास्टर डाटा अपडेट किया जाना सम्भव नही हो सकेगा। इसमें किसी भी प्रकार के विलम्ब हेतु सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्वयं उत्तरदायी होगे।