दबंग प्रधान व उसके साथी पर अवैध कब्जे का आरोप
कहा-एसडीएम व एसओ शिकोहाबाद की भी है मिलीभगत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ में अवैध कब्जे का मामले में पीड़िता ने एसडीएम शिकोहाबाद व एसओ शिकोहाबाद की मिलीभगत से दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुडों के द्धारा उसके परिजन के साथ मारपीट, अत्याचार, उत्पीड़न कर बाउन्ड्री तोड़कर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ निवासी आशा देवी जिसका यहां मायका है ससुराल फिरोजाबाद के मुहल्ला सरजीवन नगर में हैं के माता पिता के कोई संतान न होने पर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति उसके नाम कर दी। माता पिता के स्वर्गवास के बाद पीड़िता ने अपनी संपत्ति की नींव भरवाना जब दो अक्टूबर 2016 को शुरू किया तो उसका कहना है कि इसी दौरान गांव प्रधान प्रशांत कुमार उर्फ बबलू व उसका भाई निशांत कुमार उर्फ मननी अचानक आकर उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष शिकोहाबाद ने इस मामले को जायज मानते हुये तीन अक्टूबर 2016 को उक्त दबंगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया। इसके बाद चार अक्टूबर 2016 को फिर से उक्त दोनों भाई चार-पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आठ दस बदमाशों संग घर में घुस गये। महिलाओं से अभद्रता, छेड़छाड करते हुये मारपीट की। साथ ही परिजनों की हत्या करने की धमकी दी। मामला यहीं नहीं थमा छह अक्टूबर 2016 को पीड़िता अपने मायका परिजनों के संग बैठी थी तभी अचानक असुगा गांव के ही उक्त प्रधान प्रशांत कुमार उर्फ बबलू, निशांत कुमार उर्फ मन्नी, शांति स्वरूप, संजय, मनोज, भूरा, गौरव पुत्रगण मोहनलाल आदि अपने साथ दस बारह लोग लेकर आ गये। जिनके हाथों में लाठी-डंडे व तमंचे पीडित्रता ने बताये और अचानक उसकी पैतृक संपत्ति पर नींव भरी दीवार तोड़ने लगे। परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ लात घूंसों से मारपीट करने लगे। पीड़िता ने किसी प्रकार सौ नंबर, एसएसपी फिरोजाबाद डीएम फिरोजाबाद, आईजी आगरा, डीजीपी कार्यालय लखनऊ को मोबाइल द्वारा घटना से अवगत कराया। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तीन बार हुयी घटनाओं में एक बार भी पुलिस ने सख्ती नहीं दिखायी। ऐसे में अब पीड़िता एनसीआर की काॅपी, खसरा व खतौनी लेकर इधर-उधर घूम रही है। दस्तावेज भी अब रद्दी के समान हो गये हैं। पीड़िता का आरोप है कि दबंग प्रधान ने एसडीएम शिकोहाबाद व एसओ शिकोहाबाद मोटी रकम देकर सांठ-गांठ कर ली है। जिसके कारण उक्त अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, उल्टा उसे व उसके परिजनों को ही धमका रहे हैं। ऐसी स्थिति में उसने न्यायालय की शरण ली है, फिर भी न्याय न मिला तो उसने अपने परिजनों सहित जिला मुख्यालय फिरोजाबाद पर भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है।