सभापति बनने पर रामवीर उपाध्याय उपाध्याय का स्वागत करते
हाथरस। सिकन्द्राराऊ विधायक एवं जनपद जनक रामवीर उपाध्याय के उ.प्र. विधानसभा लोक सेवा समिति के सभापति (काबीना मंत्री) निर्वाचित होने की खबर पर पूरे जिले के बसपाई, समर्थक व शुभचिंतक झूम उठे और टूण्डला रेलवे स्टेशन से लेकर हाथरस तक उनके स्वागत के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्री उपाध्याय के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला देखते ही बनता था।
बसपा के उ.प्र. के दिग्गज नेता जनपद जनक सिकन्द्राराऊ विधायक रामवीर उपाध्याय उ.प्र. विधानसभा की लोकसेवा समिति के सभापति निर्वाचित होने के बाद कल देर शाम पहली बार हाथरस आये। लेकिन उनकी आगवानी व स्वागत करने के लिये हाथरस ही नहीं सादाबाद, सहपऊ, सिकन्द्राराऊ, मुरसान के अलावा आगरा, फतेहपुर सीकरी सहित तमाम स्थानों के हजारों समर्थक टूण्डला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया और जोशीली नारेबाजी की।
सभापति रामवीर उपाध्याय के स्वागत का क्रम टूण्डला से शुरू होकर हाथरस तक रात 2 बजे तक जारी रहा। टूण्डला रेलवे स्टेशन पर पूर्व सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय, युवा बसपा नेता चिरागवीर उपाध्याय के अलावा वरिष्ट ट्रांसपोर्टर नेता अनुरोध शर्मा, प्रमुख युवा समाजसेवी प्रशान्त शर्मा व व्यापारी नेता ललित शर्मा लब्बू पण्डित उन्हें रिसीव करने पहंुचे जबकि बरौस टोल प्लाजा पर जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय तथा जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में हजारों समर्थकों की भीड़ व सैकड़ों गाड़ियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। उनके साथ गाड़ियों का काफिला इतना लम्बा था कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा गये।
सिकन्द्राराऊ विधायक रामवीर उपाध्याय के सभापति निर्वाचित होने से यह स्पष्ट है कि श्री उपाध्याय ने जब से हाथरस जिले में राजनीति शुरू की तब से लेकर अब तक उनका आज भी वर्चस्व है और लोगों के दिलों में सम्मान व प्यार के राज करते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि वह हाथरस में ही नहीं प्रदेश की सियासत में भी अपना बजूद व दबदबा रखते हैं जिससे विरोधी स्वतः ही पस्त हो रहे हैं।सभापति श्री उपाध्याय का स्वागत करने वालों में मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, अनुरोध शर्मा, लब्बू पंडित, विशाल शर्मा, सुधीर पचैरी, बौबी प्रधान, दीपक शर्मा, राजेन्द्र कुमार, लक्ष्मीकांत सारस्वत एड., साकेत पाराशर, अरूण शर्मा, लवकुश शर्मा, रानू पंडित, संजय शर्मा बीबीसीएन, हेमंत सिसौसिया, आयोग दीपक, के.के. दीक्षित, गिरीश पचैरी, दिनेश शर्मा, पप्पू बघेल, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा आदि हजारों लोग प्रमुख थे।
Written by: Niraj Chakrapani