Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के दिए गए निर्देश

कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के दिए गए निर्देश

2016-10-08-5-sspjsमातृत्व सप्ताह 14-21 अक्टूबर तथा हौसला पोषण योजना को सफल बनाएं अधिकारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना बयूरो। हौसला पोषण योजना फीडिंग कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पहल पर विकासभवन सभाकक्ष में जनपद के अधिकारियों की अभिमुखीकरण कार्यष्शला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने कहा कि जनपद में 25 जुलाई से शुरू हो चुकी सरकार की सर्वोच्य कल्याणकारी हौसला पोषण योजना की सफलता के लिए अधिकारी योजना से जनपद के प्रत्येक गांव की गर्भवती महिलाओं व कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों हेतु कार्यक्रमों पर विषेश ध्यान दें। विगत दिनों जनपद में अधिकारियों द्वारा जो निरीक्षण किए गए उसमें लगभग 7 हजार बच्चे कुपोषित की श्रेणी में पाए गए जिसमें से 600 बच्चे अति कुपोषित मिले। इन सब बच्चों को पोषित बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु अपेक्षित प्रयास युद्धस्तर पर किए जाएं। जो बच्चे अति कुपोषित हैं उन्हें अस्पताल में स्थापित विशेष वार्ड में रखकर दवाओं व पौष्टिक आहार देकर पोषित बच्चों की श्रेणी में लाएं। सीडीओ ने कहा कि कुपोशण सभ्य समाज के लिए अभिशाप की तरह है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है। यदि किसी आंगनबाडी केन्द्र पर कोई कमी हो तो उसको दुरूस्त कर लें। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्थापित कन्ट्रोलरूम 05111-271004 को पूरी तरह से सक्रिय कर दे इसकी सक्रियता को लगातार चालू रखें। सभी सीडीपीओ देख ले कि आंगनबाडी केन्द्रो पर भोजन बनाने, तथा अन्य खाद्य सामग्री दूध, फल, घी, मुरमुरा चना आदि पूरी तरह से व्यवस्थित रहे तथा गर्भवती महिलाएं तथा कुपोषित बच्चे भी उपस्थित रहे। विकास दूत व जिन्होने गाॅव गोद लिए है वे अपने अपने आंगनबाडी केन्द्रो की पूरी व्यवस्था से दुरूस्त रहे। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम मातृत्व सप्ताह के द्वितीय चरण 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक विशेष अभियान की भी जानकारी आमजन को दें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक गाॅव मंे भी खुले शौच से मुक्त कराना है।
मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने कहा कि अधिकारी सरकार की योजनाओ को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ धरातल पर लायें। खुले में शौच को जनपद वासियो को जागरूकता के माध्यम से मुक्त कराये, तथा जनपद को ओडीएफ का दर्जा दिलाने में आगे आये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने भी विस्तार से कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। हौसला पोषण मिशन के मण्डल को-आॅर्डिनेटर अनिल कुमार ने बताया कि आशाएं व एएनएम गर्भवती महिलाओं को स्तनपान कराने के सम्बन्ध में जानकारी दें। नवजात शिशु को जन्म के 1 घण्टे के भीतर स्तनपान कराना आवष्यक है यह बात सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक रूप से बताएं। बाल विवाह व घरेलू हिंसा के दुष्परिणामों को भी अवगत कराएं। बैठक में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डा0 ए0 के0 अग्रवाल, डा0 शिशिरपुरी, डा0 अशोक कुमार, डा0 महेन्द्र जटारिया सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व समस्त सीडीपीओ सुपरवाइजर तथा एमओआईसी उपस्थित रहे।