Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम पिन जारी करने के नाम पर सिपाही के खाते से उड़ाये रूपये

एटीएम पिन जारी करने के नाम पर सिपाही के खाते से उड़ाये रूपये

2016-10-09-1-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। एक सिपाही से उसके एटीएम का पिन पुनः जारी करने व पुराना पिन बन्द करने की बात कर ठगी कर ली गई। सिपाही को उसके ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब उसके खाते से रूपये निकाल लिए गए। जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। विपिन कुमार ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक बुलन्द शहर में है, उसी में उसका वेतन आता है। आज सुबह उनके फोन पर एक काल आया फोन करने वाले ने कहा कि मैं भारतीय स्टेट बैंक की हेड ब्रांच मुम्बई से बोल रहा हूँ। आप के एटीएम का पिन ब्लाक कर दिया गया है जिसको जिसको पुनः चालू करने के लिए जानकारी चाहिये। कांस्टेबल विपिन ने जैसे ही जानकारी फोन करने वाले को दी तो महज पन्द्रह मिनट में खाते से चालीस हजार नौ सौ सत्तानबे रूपये निकल गये। रूपये निकलने की सूचना सिपाही ने शहर पुलिस को दी। विपिन लखड़ाती जुबान से बोला कि ये क्या हो गया मेरी तो दुनिया लुट गई। मेरा दो महीने का वेतन चोरी कर लिया गया।