Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिलौली में भव्य जागरण कार्यक्रम 22 फरवरी को

चिलौली में भव्य जागरण कार्यक्रम 22 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के रूरा के डेरापुर तहसील क्षेत्र के चिलौली गाॅव में बने माॅ दुर्गा मन्दिर में 21वाॅ भब्य दुर्गा जी का वार्षिकोत्सव 22 फरवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर माता रानी के परिसर में वैष्णवी जागरण पार्टी कानपुर द्वारा विशाल जागरण कराया जायेगा। वहीं माता रानी का पुष्पों से भब्य श्रंगार के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी अरविन्द शुक्ला द्वारा देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माता रानी के वार्षिकोत्सव में काफी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।