Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री ने घाटमपुर में चौपाल लगा कर सुनी समस्याएं

कैबिनेट मंत्री ने घाटमपुर में चौपाल लगा कर सुनी समस्याएं

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में आज दोपहर 1 बजे चौपाल लगाकर क्षेत्रीय जनता व नगर वासियों की समस्याएं सुनी इस मौके पर घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गांवों के प्रधान, सचिव बिजली विभागआदि के अधिकारी, सप्लाई इस्पेक्टर आदि उपस्थित रहे। मन्त्री कमलरानी ने सभी शिकायत कर्ताओं की बात सुनी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री श्री कृष्ण मिश्रा हरिनाथ सिंह परमार दिनेश यादव उमेश द्विवेदी वेदव्रत सचान आदि द्वारा घाटमपुर कस्बे में जल भराव विद्युत आपूर्ति बाधित होने और 24 घंटे में केवल 6 से 7 घंटे ही विद्युत आपूर्ति किए जाने, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित घाटमपुर से नौबस्ता सीएनजी बसों का किराया पूर्व की भांति ₹25 प्रति यात्री किए जाने, भीतरगांव क्षेत्र से गुजरने वाले बंबे में पानी बिल्कुल नहीं आने तथा जनपद औरैया इटावा क्षेत्र की नहरों में हमेशा पानी उपलब्ध होने की समस्या पर चर्चा कर स्थानीय समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर किए जाने की गुजारिश की गई। जिस पर जल्द से जल्द निवारण किये जाने का आश्वासन दिया गया है। श्री कृष्ण मिश्रा ने घाटमपुर के आई टी आई कॉलेज के पीछे बने पार्क जिसको अराजक तत्वों द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया। जिसका पुनः निर्माण के लिए अवगत कराया गया। और किसानों की बर्बाद हो रही फसलों के लिए। बिजली आपूर्ति तत्काल शुचारू की जाए। बड़ी मुश्किल से बिजली 6 या 7 घंटे ही मिल पाती है। रेउना, भादवारा, सजेती, पतारा, क्षेत्र में पर्याप्त बिजली की शिकायत की गई। बिजली अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली देने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही किसानों को गाय पालन के लिए प्रति गाय 30 रुपये देने का संकल्प लिया तथा गौशाला में जो गाय है उन गायो को पालन पोषण सही से करने की बात की। गावो को समस्याओं से मुक्त करने की बात की गई। श्री कृष्ण मिश्रा, हरिनाथ सिंह परमार, दिनेश यादव, उमेश द्विवेदी, वेदव्रत सचान द्वारा ज्ञापन दिया गया।