Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दर्शकों ने देखी काली की तलवार वाजी

दर्शकों ने देखी काली की तलवार वाजी

2016-10-09-4-sspjs-ncकाली मेला में भव्य झांकियो ने दर्शको का मोहा मन
सासनी, नीरज चक्रपाणि। नगर में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान इसकी कडी में शनिवार को भव्यता के साथ काली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान करते हुए काली मेला में चार चाॅद लगा रहे थे।
इस अवसर पर शहर में कई स्थानो पर काली की अद्भुत तलवार वाजी देखने के लिए दर्शको की अपार भीड जमा थी। कई जगह काली माॅ के भक्तों ने काली की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। काली मेंले का शुभारम्भ श्रीरामलीला मैदान में सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम द्वारा फीता काटकर किया गया। तथा माॅ काली की आचार्य राजकुमार शर्मा, अतुल शर्मा के सानिध्य में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। जो कि रामलीला मैदान मैदान से चलकर मोहल्ला विष्णुपुरी ,आगरा अलीगढ रोड, जामा मस्जिद, नगर पंचायत कार्यालय, बस स्टैन्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, मोहल्ला पथवारी, मोहल्ला चावड, बजरिया,रेलवे रोड, अयोध्या चैक, ठन्डी सडक से होती हुई रामलीला में पहुचकर श्री राम बारात का देर रात समापन किया गया। श्री राम की बारात में दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान की। । देर रात तक ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी कुशवाहा द्वारा शहर में राम बारात के दौरान साफ सफाई कराने की सहभागिता की है। थानाध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, एसआई जितेन्द्र सिंह ने अपने दलबल के साथ मेंले में शातिं व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर हरीशंकर वाष्र्णेय,दाऊदयाल शर्मा,प्रशान्त गर्ग,गिरीश चन्द्र वाष्र्णेय,कान्ता प्रसाद वाष्र्णेय,सुभाष चन्द्र वाष्र्णेय,रमन विद्यायक,कुलदीप वाष्र्णेय,सतीश चन्द्र गुप्ता,ममतेश वाष्र्णेय,राकेश कुमार गुप्ता,भगवती प्रसाद कुशवाहा, आदि मौजूद थे।