Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बार एसोसिएशन घाटमपुर से रमाकांत तिवारी अध्यक्ष व रामगोपाल महामंत्री विजई

बार एसोसिएशन घाटमपुर से रमाकांत तिवारी अध्यक्ष व रामगोपाल महामंत्री विजई

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार को बार एसोसिएशन घाटमपुर के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट रमाकांत तिवारी एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी एडवोकेट रामगोपाल कुरील ने अपने विरोधी को पराजित कर जीत दर्ज करवाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन घाटमपुर का पिछला कार्यकाल पूर्ण होने पर पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय कुल 126 मतदाताओं ने अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रमाकांत तिवारी व एडवोकेट बलवान सिंह एवं महामंत्री पद के लिए एडवोकेट राम गोपाल कुरील व एडवोकेट उजियारी लाल यादव के लिए मतदान किया। अपराह्न करीब 4:00 बजे हुई काउंटिंग के बाद निर्वाचन अधिकारी कमलापति त्रिपाठी सहायक निर्वाचन अधिकारी यदुनाथ सचान व नवीन कमल ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमाकांत तिवारी को 41 वोटों व रामगोपाल कुरील को 14 वोटों से विजय घोषित किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी नवीन कमल ने बताया कि अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमाकांत तिवारी को 82 व बलवान सिंह को 41 मत प्राप्त हुए 3 वोट अनवैलिड हो गये। महामंत्री पद के प्रत्याशी रामगोपाल को 70 वोट व उजियारी लाल यादव को 56 वोट मिले हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंत्री शेखर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र धमाका, संयुक्त प्रकाशन मनोज द्विवेदी, संयुक्त मंत्री प्रशासन पंकज सचान, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रशांत पांडे, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य सूर्य प्रताप भान सिंह, ओम नारायण अवस्थी, कनिष्ठ कार्यकारी सहायक कमल कुशवाहा सभी अधिवक्ता को निर्विरोध चुन लिया गया था।