Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक तरफ आवारा पशुओं की मार, दूसरी तरफ बारिश की बौछार, किसान परेशान

एक तरफ आवारा पशुओं की मार, दूसरी तरफ बारिश की बौछार, किसान परेशान

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी के सरसवाॅ ब्लाॅक स्थित कटरी, डेढ़ावल, भगवतपुर, देवरी गाँव के किसानों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ इंद्र देवता कहर बरपा रहे हैं तो दूसरी तरफ आवारा पशुओं का झुंड उनकी फसलें बर्बाद कर रहे है।
कटरी गाँव के किसान सुनील का कहना है कि एक तरफ मौसम खराब होने से उनकी फसल बर्बाद हो रही है तो दूसरी तरफ आवारा पशु बहुत परेशान कर रहे है।
अगर यही हाल रहा तो किसानों के बच्चे पढ़ नहीं पाएगे और एक एक दाने के लिए मोहताज हो जाएंगे अगर अधिकारियों द्वारा आवारा पशुओं पर समय पर अंकुश नहीं लगाते है तो किसानों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या आने वाले समय में उत्पन्न हो जाएगी। कटरी गाँव के फतेह बहादुर ने बताया कि हम बहुत छोटे किसान है लेकिन इन आवारा पशुओं के चलते आधी से ज्यादा खेती बर्बाद हो चुकी है। जबकि हमारे बच्चे दिन में खेतों की रखवाली करते है और रात में हम खेतों की रखवाली करते हैं अगर इन आवारा पशुओं पर पाबंदी नहीं लगाई गयी तो हम और हमारे बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा।