Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश से गिरा किसान का घर, परिवार पर रहने का छाया संकट

बारिश से गिरा किसान का घर, परिवार पर रहने का छाया संकट

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज जनपद के तहसील सदर के भगवतपुर ग्राम में एक किसान का घर बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश आम जनमानस के लिए कहर ढा रही है। आपको बता दें राजू पुत्र जीत नारायण निवासी भगवतपुर खेती किसानी के साथ दूध बेचने का भी काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। लेकिन कल रात से लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिर गया। जिससे अब उसके परिवार के रहने और सामान रखने खाने पीने की व्यवस्था आज के लिए संकट पैदा हो गया। पीड़ित की माने तो अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उसके पास नहीं पहुंचा है और ना ही किसी तरह की सरकारी सहायता उपलब्ध कराई गई है। राजू ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय को इस मामले की जानकारी दी तो उन्होंने लेखपाल का नंबर दिया लेकिन खबर लिखे जाने तक पीड़ित को किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं कराई जा सकी। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने प्रधान से गुहार लगाया कि हमारे पास रहने को एक अददपक्का मकान नहीं है। प्रधानमंत्री आवास गरीब और जरुरतमंदो को न मिलकर धनवान परिवारों को दिए गये लेकिन गरीब गुहार लगाते लगाते मर जाते है उनको एक आवास नहीं मिल पाता है।