Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद नोडल अधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण

जनपद नोडल अधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने उपस्थित जनों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये निर्देश
कानपुर देहात। जनपद के मलासा विकास खण्ड के ग्राम छतेनी में संचालित प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय का जनपद के नोडल अधिकारी एवं शासन के ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार प्रथम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कक्षा चार की छात्रा से नोडल सचिव ने फ्रेंड्स की स्पेलिंग पूछी जिस पर छात्रा आरती द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। वही प्रमुख सचिव ने छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया जिसमें सीपू, महक की उपस्थिति काफी रही जिस पर प्रमुख सचिव ने इस मामले में जागरूकता बरतने एवं अभिभावकों को अवगत कराने की बात कही। वहीं शिक्षिका आरती से उनकी योग्यता के बारीकी मे जानकारी ली। इसके उपरांत नोडल सचिव ने चैपाल लगाकर विभाग बार व बिंदुवार जानकारी ली जिस पर ग्रामीण निजी नलकूपों की संख्या नही बता सके। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेशन योजनाओं के आनलाइन आवेदन के बावजूद सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिस पर नोडल अधिकारी ने एडीओ पंचायत समाज कल्याण से सत्यापन के कार्य का शिथिलता का कारण पूछा तो अवगत कराया गया कि हार्ड कापी मिलने में देरी के चलते सत्यापन का कार्य धीमा है जिस पर समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक पाण्डेय को आनलाइन आवेदन पर ही सत्यापन कराने के निर्देश दिये। वही गांव मे बिजली आने बिल जमा करने मे लापरवाही पर उपखण्ड अधिकारी व जेई से नोडल अधिकारी ने सुधार के निर्देश दिये वही गांव मे स्वास्थ्य सेवाओं के मामले टीकाकरण को लेकर खामी मिली चिकित्सक विभाग के नोडल अधिकारी व एमओआईसी के जवाब मे अंतर मिला। ऊर्जा स्रोत के प्रमुख सचिव आलोक कुमार प्रथम द्वारा आवास निर्माण के मामले में लाभार्थियों से जानकारी ली इसमें कुछ लाभार्थियों के आवास की छत नहीं पड़ी है जिससे दिवाली से पहले छत डलवाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह के संचालन के बारे में भी जानकारी ली और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को भी जाना। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हीरा सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित कई विभागों के अधिकारी गण मौजूद दिखे।