Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत » डांस कानपुर डांस में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

डांस कानपुर डांस में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि व संस्था के पदाधिकारीगण

⇒कई मीडिया प्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
⇒मुख्य अतिथि का अध्यक्ष व महामन्त्री ने किया भव्य स्वागत
कानपुरः जन सामना संवाददाता। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का सेमी-फिनाले माल रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 में तमाम प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। सेमी-फिनाले में प्री-फिनाले से चुने हुये 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सोलो जूनियर 10, सोलो सीनियर 10, ड्यूट डान्स प्रतिभागी 10 एवं 10 ग्रुप डान्स चयनित किये जायेंगे। इस प्रकार कुल 40 प्रतिभागियों को ग्राण्ड फिनाले के लिए चयनित किया जायेगा जो कि 2 नवम्बर 2019 दिन शनिवार को मोतीझील स्थित लाजपत भवन में आयोजित किया जायेगा। जजमेण्ट के लिये मुम्बई से आयी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं अशोक डी.स्टार व कानपुर के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, जीतू सिंह (बाॅलीवुड कोरियोग्राफ), अभिषेक तिवारी, डा0 आरती बाजपेयी, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता एवं पूजा यादव ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई सुप्रसिद्ध एंकर अमित शर्मा, सागर जी, शिवम पण्डित व दीपिका यादव ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखेरा।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह

रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ति सिंह ने बताया कि प्री-फिनाले से आये हुए चयनित प्रतिभागियों ने सेमी-फिनाले में भाग लिया। प्रतिभागियों में ग्राण्ड फिनाले तक पहुँचने के लिए होड़ लगी हुई थी। सभी ने अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन किया तथा 2 नवम्बर को होने वाले ग्राण्ड फिनाले तक पहुँचने के लिए और सरोज खान, शमिता सेट्टी, आफताब शिवदसानी एवं श्वेता सिंह राजपूत से पुरस्कार लेने के लिए बहुत उत्साहित दिख रहे थे। जिन बच्चों ने डान्स कानपुर डान्स हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, उन सभी का मैं दिल से आभार प्रकट करती हैं, जो कि डान्स कानपुर डान्स हुनर ही विनर सीजन-3 का हिस्सा बने एवं उन सभी को ग्राण्ड-फिनाले देखने के लिए आमन्त्रित करती हूँ जैसे ही जजमेन्ट के लिए सेमी फिनाले में आई फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का आगमन हुआ तो वहां पर मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका अभिनन्दन किया और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में बेचैनी दिख रही थी।

भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य व जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार को सम्मानित करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह

उन्होंने प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनायें दी एवं आये हुए कई गणमान्य व्यक्तियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया तथा इतने बड़े शो के आयोजन को देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहीं थीं। उन्होंने शो की बहुत तारीफ की तथा पुनः कानपुर आने की बात कहते हए अपनी बात समाप्त की। समिति के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह ने बुके व ट्राफी देकर उनको सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविन्द सिंह अध्यक्ष, महामन्त्री दीप्ति सिंह, प्रकाश शुक्ला, भावना अदलखा, नेहा जायसवाल, विनोद सिंह, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, प्रतीक त्रिवेदी, निशांत झांझरिया एवं समिति के सदस्य प्रद्युम्न अवस्थी, वासु सेंगर, ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, नेहा वर्मा, पूनम वर्मा, आकांक्षा बाजपेई, मानषी शर्मा एवं वीरू बाजपेई का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य व जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, भारतीय स्वरूप के सम्पादक अतुल दीक्षित, कानपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ पत्रकार अजय पत्रकार, पत्रकार आमिर सोलंकी सहित मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत एवं कई समाजसेवियों को गेस्ट आॅफ आॅनर से सम्मानित किया गया।

भारतीय स्परूप के सम्पादक अतुल दीक्षित को सम्मानित करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह

भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य व जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार को सम्मानित करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह
भारतीय स्परूप के सम्पादक अतुल दीक्षित को सम्मानित करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह
मुख्य अतिथि का स्वागत करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह
प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि व संस्था के पदाधिकारीगण