Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैवाहिक जोड़ों को उपहार स्वरूप प्रदत्त की जाने वाली सामग्री हेतु अपील

वैवाहिक जोड़ों को उपहार स्वरूप प्रदत्त की जाने वाली सामग्री हेतु अपील

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वैवाहिक जोड़ों हेतु कपड़े, बिछिया, चाॅदी के पायल तथा 07 बर्तन  का क्रय किया जाना है, जिसमें आपूर्तिकर्ता प्रायः स्वर्णकार एवं बर्तन/वस्त्र विक्रेता अलग-अलग फर्में(यथावश्यकता एकल फर्म) होंगे। प्रति जोड़ा रू0 10,000/- की सीमा उपरिवर्णित सामग्री हेतु निर्धारित है। जनपद में जोड़ों की संख्या 505 अनुमानित है। उक्त हेतु प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 02.11.2019 को समय पूर्वाह्न 10ः00 बजे कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात के कक्ष में आहूत की जायेगी। समस्त इच्छुक फर्माें से अपील है कि वह अपनी सामग्री का नमूना सहित उक्त प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते है।  सामग्री चयन एवं मूल्य निर्धारण प्रक्रिया समस्त उपस्थित व्यवसायियों के समक्ष ही सम्पन्न कराई जायेगी। फर्म का निर्धारण होने के उपरान्त उनसे सहमति पत्र प्राप्त किया जायेगा।