Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत करें आवेदन

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष/ शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित 15 जुलाई 2019 तक मान्यता प्राप्त अवशेष संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन, पाठ्यक्रमों का सत्यापन, शुल्क अंकन एवं डाटा लाक करने एवं विलम्ब से घोषित हुए परीक्षाफल तथा डी0एल0एड0(बी0टी0सी0) सत्र 2017-18 के नवीनीकरण वाले छात्रों हेतु छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन, अग्रसारण एवं धनराशि वितरण हेतु सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्गों हेतु निम्न विवरण के अनुसार नवीन समय-सारिणी निर्गत की गयी है।उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 1 नवम्बर से 20 नवम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे, आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर, विलम्बतम 27 नवम्बर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वाॅछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करना अनिवार्य होगा, 02 नवम्बर 2019 से 02 दिसम्बर 2019 तक छात्र/छात्रा द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापन एवं अग्रसारित करना होगा। उन्होंने उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद की समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओ से अपील की है कि वह छात्र-छात्राओं को उक्त समय-सारिणी से अवगत कराते हुए आवेदन पत्र सम्बन्धी समस्त आवश्यक कार्यवाही ससमय पूर्ण करायें।