Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दधीचि रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

दधीचि रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल द्वारा दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन मां कैला देवी चैरिटेविल ट्रस्ट पर जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र के नेतृत्व में किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल केन्द्र आगरा के प्रांत सहसंयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में सन 1990 में मुलायम सिंह सरकार द्वारा रामभक्तों व साधू सन्तों पर गोलियां चलाकर सैकड़ों भक्तों को मरवा दिया गया उन हुतात्माओं की श्रद्धांजलि में रक्त शिविर लगाया जाता रहा है। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत में आयोजित किया जा रहा है। रामभक्तों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और शीघ्र ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय होने की पूर्ण संभावना है। निर्णय का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
रक्तदान शिविर में 30 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने रक्तदान किया तथा 45 रक्तदाताओं की रक्त जांच की गई। रक्तदाताओं में प्रवीण खंडेलवाल जिला सुरक्षा प्रमुख, दिग्विजयनाथ तिवारी प्रांत सहसंयोजक, अंकित शर्मा संयोजक बजरंग दल, प्रशान्त प्रताप सिंह नगर सहसंयोजक, छोटू राना, अमित जैन, सूरज यादव, गन्नू ठाकुर, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, अंकित अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल नगर सम्पर्क प्रमुख, प्रशान्त मिश्रा जिला संयोजक आदि शामिल थे।
इस अवसर पर मुकेश कुमार जिलाध्यक्ष, कैलाश कूलवाल जिला मंत्री, पदम सिंह जिला उपाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह जिला सहमंत्री, मनोज वाष्र्णेय नगराध्यक्ष, रमेशचन्द्र नगर मंत्री आदि उपस्थित थे। विभाग अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी का आभार प्रगट किया।