Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में फैली डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम ने लगाई कड़ी फटकार

जनपद में फैली डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम ने लगाई कड़ी फटकार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लक्ष्य के अनुसार करायें रजिस्ट्रेशन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डेंगू व सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में बड़ रहे डेंगू के मरीजों को संज्ञान में लेते हुए सभी सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल के चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिये कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही न करे अन्यथा शासन को लिखा जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में अस्पतालों का निरीक्षण करते रहे कही किसी भी प्रकार की शिकायत न आये। उन्होंने सभी ईओ, बीडीओ, डीपीआरओ आदि को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में फागिंग व दवा का छिडकाव कराते रहे किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो क्षम्य नही किया जायेगा। वहीं उन्होंने निर्देश दिये कि अखबारों में आने वाली खबरों का संज्ञान लेकर उनका समय से निस्तारण कराये।
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिये कि 2 दिन के अन्दर जिले में डेंगू के मरीजों व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाये नही तो कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों की परवाही पर एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन निरीक्षण कर अवगत करायेंगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने ईओ झींझक को सख्त निर्देश दिये कि झींझक क्षेत्र में डंेगू की समस्या अधिक है तथा वहां फागिंग की भी शिकायत आ रही है तथा जिस क्षेत्र में फागिंग आदि नही हुयी है तथा टीम बनाकर फागिंग व सफाई कार्य कराये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और अस्पतालों का निरीक्षण डेंगू वाले गांव में पहुंचकर डेंगू रोगियों की सभी जानकारियां ले। वही नगरी क्षेत्रों में सभी अधिशाषी अधिकारी को भी कठोर निर्देश दिए फागिंग छिड़काव व साफ-सफाई में लापरवाही न बरतें विशेष रुचि लेकर कार्य कराएं तथा स्वयं कार्यों का निरीक्षण भी करें टोली बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य कराया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को भी कड़े निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में इस तरह की समस्या आ रही है वहां साफ सफाई का कार्य टीम बनाकर कराये। वहीं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 14 नवम्बर के आयोजन के सम्बन्ध में सभी ईओ, बीडीओ को निर्देश दिये कि सभी तैयारी पूर्ण कर ले तथा जिनकी प्रगति कम है वह तीन दिन के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्टेªशन करानें में प्रगति लाये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।