Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 27वें भक्ति योग कार्यक्रम का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 27वें भक्ति योग कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मेधावियों के घर व स्कूल की सड़कें बनवायेगी प्रदेश सरकार: उप मुख्यमंत्री
मूसानगर में 1993 लाख लागत वाली 41 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूसानगर आश्रम परिसर में 27वें भक्ति योग वेदान्त संत सम्मेलन एवं श्री मद भागवत कथा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया। इस मौके पर मनकी घाट के बहुप्रतीक्षित पुल सहित 42 परियोजनाओं भी शुभारंभ व लोकार्पण किया तथा अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया। जिसकी अनुमानित लागत 1993.00 लाख रू0 की कुल उपमुख्यमंत्री ने 41 जनपद की व एक हमीरपुर जनपद की परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। वहीं उप मुख्यमंत्री ने मंच यह भी बताया कि अब मेधावी बच्चों के साथ साथ जिस विद्यालय में मेधावी बच्चें अध्यन किया है उन विद्यालयों की सडके उत्तर प्रदेश सरकार बनवायेंगी।
वहीं कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि आगामी 17 नवंबर से पहले राम मंदिर मुद्दे पर कोर्ट का आदेश आने वाला है जिसे हम सभी को सम्मान पूर्वक निर्णय को सिरोधार करना है। इस दौरान किसी प्रकार के दंगे और बलवे नहीं होने चाहिए आप तक हमारी सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ है यह सब आप लोगों के सहयोग का प्रतिफल है। वहीं इसी कड़ी में भागवत कार्यक्रम मंच पर उन्होंने श्रीमद् भागवत पुराण का पूजन अर्चन किया तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज आयोजन के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा का कार्यक्रम हुआ उपमुख्यमंत्री ने कहा फतेहपुर सांसद एवं भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी के कार्यक्रम में मुझे भी तीसरी बार आने का सौभाग्य मिला और आगे भी आने का सौभाग्य मिलता रहेगा ऐसा मेरा मानना है। सरकार ने सबका साथ सबका विकास जैसा कार्य किया है किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया। इसके उपरांत उन्होंने दूसरे मंच से कई पुल व सड़क की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। वही आश्रम परिसर में उपमुख्यमंत्री ने कदम का पेड़ लगाकर आश्रम को हरा-भरा बनाने के अभियान को गति दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार, विधायक विनोद कटियार, जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित अधिकारीगण व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।