Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु शिविर का आयोजन 14 नवम्बर को

दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु शिविर का आयोजन 14 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को दिव्यांग-भरण पोषण (दिव्यांग पेंशन), दिव्यांग शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान संचालन ऋण/अनुदान तथा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों के हितार्थ दिनांक 14 नवम्बर 2019 को ’वारिस फर्मस’ खानपुर खडंजा रोड़ उमरन कानपुर देहात में प्रातः 10ः00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें अभी तक विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उक्त निर्धारित शिविर में आकर अपना पंजीकरण/आवेदन करवा सकते हैं। जिसमें उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की प्रति, दिव्यांग पेंशन हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक के प्रस्ताव की प्रति आदि लेकर आनी होगी।