Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली चौराहे का नाम बदलने के लिए लिखा सीएम को पत्र

कोतवाली चौराहे का नाम बदलने के लिए लिखा सीएम को पत्र

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सुसायत निवासी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के जिलाध्यक्ष अनवर हुसेन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोतवाली चौराहे का नया नामकरण करने की सिफारिश की है। सोमवार को लिखे पत्र में अनवर हुसैन ने कहा है कि देश की आजादी के लिए हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। उनके अथक प्रयासों से ही हम आजादी की सांस ले रहे है। भारत में अंग्रेजों ने जो हिन्दुस्तानियों के साथ बर्वता की वह किसी से छिपी नहीं है। सासनी तहसील के वीरों ने भी अपना योगदान देकर हमें आजादी दिलाई। अनवर ने पत्र में लिखा है कि कोतावाली चौराहे से छह मार्ग निकलते है। इस चौराहे को लोग मात्र कोतवाली चौराहे से जानते है। चूंकि आजादी के रणबांकुरों ने इस धरती को अपने रक्त से सींचा है तो उनके नाम पर ही इस चौराहे का नाम होना चाहिए। अनवर हुसैन ने पत्र में कहा है कि हम क्रातिकारियो को याद रख सकें, इसलिए चंद्रशेखर आजाद के नाम पर इस चौराहे का नामकरण कर दिया जाए। जिससे लोगों को आजादी के दीवानों की याद आती रहे।