Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र दिलीप नगर में किया निरीक्षण

कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र दिलीप नगर में किया निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कृषि विज्ञान केन्द्र दिलीप नगर में निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश। जमीनी ऊसर को खत्म करने के लिए जिप्सम की पूर्ति के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के कर्मचारियों ने मंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के पूरी बंदोबस्त किए थे। वही कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को नई प्रजातियों की सब्जी दिखा कर उनकी अहमियत को बताया। वही किसी भी कमी होने की जानकारी करते हुए प्रभारी को लखनऊ कार्यालय में आकर लिखित विवरण सहित उपस्थित होने को कहा जिससे उनकी कमियों को दूर कर अच्छी फसल की जा सके। अरिवंद, राजेश राय, अभिमन्यू, निमशा अवस्थी, सीएल राय, किसान बाबू लाल, चरण सिंह, सन्तोष बाजपेई, माया वर्मा, किसान सहित समस्त स्टॉप मौजूद रहे।