Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवरलोडिंग मोरंग ट्रक अगर दिखे तो होगी कार्यवाही : चंद्रपाल सिंह

ओवरलोडिंग मोरंग ट्रक अगर दिखे तो होगी कार्यवाही : चंद्रपाल सिंह

पीड़ितों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे, शराब माफियाओं पर कसेंगे शिकंजा: सीओ सैफई
सैफई/इटावा, सुघर सिंह। सैफई के नवागन्तुक सीओ चंद्रपाल सिंह का कहना है कि नशा मुक्त समाज की स्थापना पहली प्राथमिकता है।
सैफई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेगे। सैफई में ओवरलोड मोरंग ट्रक बिना नम्बर चलने के सवाल पर सीओ ने कहा कि ऐसे ट्रक टीम बनाकर पकड़े जायेगे। सैफई के तमाम गांव में अवैध शराब विक्री के सवाल पर सीओ में कहा कि शराब के असली कारोबारियों की तह तक पुलिस विवेचना करेगी। शासन व डीजीपी द्वारा पत्रकारो के मान सम्मान व सुरक्षा पर सीओ ने कहा कि पत्रकार और पुलिस मिलकर कार्य करेगी और उनके सर्किल में आने वाले सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया जायेगा कि पत्रकारो के मान सम्मान का ध्यान रखे और मिलकर काम करे। पत्रकार समाज का आईना होता है और अगर उन्हें किसी अपराध की जानकारी है तो वह पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने नशा मुक्त समाज के निर्माण को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए नशा रोकने के भरपूर प्रयास करने की बात कही। कह कि, युवाओं में बढ़ती नशे की लत देश को बर्बाद कर सकती है। आज युवाओं को नशे से बचाने की जरूरत है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना बहुत जरूरी है।