Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामा-भांजे में हुई मारपीट में भांजा घायल

मामा-भांजे में हुई मारपीट में भांजा घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव रूधऊ में मामा-भाॅजे में मारपीट होने पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल भॅाजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाॅ उसका उपचार किया गया।
थाना नारखी के गांव रूधऊ निवासी रविकुमार पुत्र ओमप्रकाश का विवाद किसी बात को लेकर उसके भाॅजे रूधऊ निवासी भरतसिंह पुत्र विजय सिंह से हो गया। मारपीट के दौरान दोनो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहंची पीआरवी द्वारा घायल भाॅजे भरत सिंह को पीआरवी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुॅची। जहाॅ उसका उपचार किया गया।