Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में कई लोग घायल

सड़क हादसों में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्या नगर निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र नन्नू विगत रात्रि में सड़क हादसा होने के कारण घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में थाना उत्त्र क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय जगदीश पुत्र अमर सिंह भी दो बाइको की आपसी भिड़ंत में घायल हो गया। वही रात्रि में थाना मटसैना क्षेत्र के हाईवे पर बाइक सवार तीन लोग सड़क हादसें में घायल हो गये। जिनका नाम रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद निवासी 38 वर्षीय सर्वेश पुत्र महेन्द्रपाल सिंह, 19 वर्षीय पवन पुत्र प्रीतम सिंह, पांच वर्षीय निशा पुत्री महेन्द्र पाल सिंह बताये गये। विगत रात्रि में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मन्दिर के समीप विक्रमपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला रामकली सड़क हादसें में घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।