Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आमजनमानस की विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए लगा निस्तारण कैम्प

आमजनमानस की विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए लगा निस्तारण कैम्प

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। विद्युत बिलों, नए कनेक्शन तथा बकाये की राशि को लेकर परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने आज प्रदेश के मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता द्वारा आयोजित विद्युत समस्या निस्तारण कैम्प में अपनी समस्याएं, परेशानियां बता कर उनका निस्तारण चाहा। मंत्री ने सबकी बात गंभीरता से सुन कर वहां उपस्थित मुख्य विद्युत अभियन्ता को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। वहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए मंत्री नंदी ने कहा आसान किश्त योजना के अंतर्गत 11 नवम्बर से 31 दिसंबर 2019 तक विद्युत बकायेदार किश्तों में बिल जमा करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये की राशि किश्तों में जमा कर सकते हैं, जो केवल मूल धनराशि होगी और किश्त की अधिकतम सीमा 12 होगी तथा 31 अक्टूबर तक की बकाया धनराशि पर सरचार्ज को माफ कर दिया जाएगा। आसान किस्त योजना के मेगा कैम्प में मौके पर लगभग 315 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, 180 लोगों का ओ०टी०एस० कराया गया 25 लोगों का विद्युत बिल सुधारा गया, 40 लोगों ने नये सयोजन हेतु आवेदन दिए और जिनलोगों पर FIR हुआ था तत्काल प्रभाव से उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। अभी तक 18304 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।
मंत्री जी ने गरीब लोगों को तत्काल निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने आदेश देते हुए कहा, इससे पुराने मीटर संबंधित समस्याओं से निजात मिल जाएगी। मंत्री जी ने बताया पोस्ट पेड और प्रीपेड बिलिंग के साथ ऑनलाइन बिलिंग की सुविधा का लाभ सभी उपभोक्ताओं को हमारी सरकार मुहैया कराने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन की सुविधा के अंतर्गत अब आम लोग घर बैठे कनेक्शन पा सकेंगे।

इस कैम्प में नंदी जी ने अधिशासी अभियन्ता तथा विद्युत विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों को शामिल कर उनसे विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान को कहा। इस दौरान प्रयागराज की लोकप्रिय महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी और नैनी मंडल अध्यक्ष दिलीप केशरवानी, महानगर मंत्री अनिल केशरवानी, मनोज गुप्ता, ग्राम प्रधान इंडलपुर मुन्ना पासी, बब्लू तिवारी, सुनील जायसवाल, तौसीफ अहमद, केवला प्रसाद, लवकुश पासी, कल्याण भारती, प्रेमनारायण केसरवानी, अवधेश निषाद, अजीत कुमार एवं सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।