
कार्यक्रम में नागपुर (महाराष्ट्र) से आये मुख्य अतिथि रेव्ह, फिलेमोन मसीह व पास्टर अर्पित मसीह का चर्च के लोगों के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। रेव्ह फिलेमोन मसीह ने पवित्र बाइबल से प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर विशेष शान्ति, मुक्ति और पापों की क्षमा का सन्देश दिया। पास्टर अर्पित मसीह ने प्रभु यीशु मसीह के आज्ञाओ पर चलने का आह्वान किया और सबको क्रिसमस व नये वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। वहीं चर्च के बच्चो एलाईजा जेम्स, जोनाथन जेम्स, जार्ज,रवि कुमार, रंजीत अंजना रंजना, अनुष्का, रूत, दिव्या, खुशी, ज्योति, काजल, प्रांशी, अंशिका के द्वारा यीशु जन्मोत्सव, पौलूस का जीवन परिवर्तन, जीवित वचन, नाटकों व नृत्य का मंचन किया गया। और सेंटा क्लॉज ने केक को काटकर एक दूसरे को खिलाया। जिसमें लोगों से खूब तालियां बटोरी और सराहना करने से लोग नहीं रूके। अंत में देश की उन्नति व शान्ति के लिए प्रार्थना की गई और प्रीति भोज का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से रामप्रकाश मालवीय, जयराम,केशव प्रसाद, रामजीवन, अजय कुमार, शंकर शर्मा, शिव आसरे जोसेफ, बहन माया, रंगीला, धनदेवी, अनीता आदि उपस्थित रहे। पुरानी बाजार स्थित चर्च ऑफ गॉड के पास्टर प्रकाश सोनारे व मूसानगर रोड पर स्थित एफएमपीबी चर्च के पास्टर अशोक कुमार की अगुवाई में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में मसीह समाज के लोगों व प्रशासन के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।