प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। रेलवे से आए अनुराग गुप्ता, एडीआरएम उत्तर मध्य ने बताया कि माघ मेले के दृष्टिगत रेलवे विभाग द्वारा लगभग 235 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विशेष टिकट घरों की व्यवस्था, यात्री आश्रयो की व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में फोर्स की व्यवस्था भी की गई है।
सारे विभागों की तैयारी की जानकारी लेने के बाद बलबीर सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने मेला शुरू होने से पहले एक मॉक ड्रिल करवाकर की गई तैयारियों का परीक्षण करने की सलाह दी।
इस बैठक में मेला पुलिस अधीक्षक पूजा यादव, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, मेला पुलिस अधीक्षक क्राइम, श्री आशुतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, प्रभारी अधिकारी माघ मेला श्री रजनीश मिश्रा के अतिरिक्त मेला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, रेलवेज, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, चिकित्सा, विद्युत, गंगा प्रदूषण तथा कई अन्य विभागों के नोडल अफसरों ने भी भाग लिया।