Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपदा प्रबंधन हेतु माघ मेला प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की

आपदा प्रबंधन हेतु माघ मेला प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। आगामी माघ मेले को सफल बनाने तथा मेले में आपदा प्रबंधन हेतु माघ मेला प्रशासन ने आज शनिवार को संबंधित विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक मैं विशेष रूप से बलबीर सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में सभी विभागों ने अपने-अपने आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कुलदीप सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि माघ मेले के दृष्टिगत कुल 32 पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें से चार पार्किंग निरंतर कार्यरत रहेंगी और बाकी 28 विशेष पर्वों पर सक्रिय की जाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेले में बनाए गए पांच पांटून पुलों में से दो मेला क्षेत्र में आगमन और तीन प्रस्थान के लिए उपयोग किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य पर्वों वाले दिन मेन रोड पर यूनिडायरेक्शनल मूवमेंट प्लान सक्रिय किया जाएगा।मेला क्षेत्र में लगभग 300 ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात प्रबंधन के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
चिकित्सा विभाग ने भी अपनी आपदा प्रबंधन की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने 50 एंबुलेंस की व्यवस्था इस बार की है जिसमें से दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस होंगी। आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत हर पांटून पुल के दोनों साइड एक-एक एंबुलेंस हर समय मौजूद रहेंगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया की बिजली जाने की स्थिति में जनरेटर 3 सेकंड में ही चल जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 24 घंटे लेबर तथा पांटून पेरिंग के लिए आपातकालीन पांटूनस की व्यवस्था हर पुल के पास किया है।