Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैनपुरी से 11 साल के छात्र का अपहरण, शिकोहाबाद से बरामद

मैनपुरी से 11 साल के छात्र का अपहरण, शिकोहाबाद से बरामद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मैनपुरी के भरतवाल मोहल्ला से बुधवार को लापता हुआ 11 साल का छात्र दोपहर को शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड से मिला। पुलिस ने छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऋषभ राठौर (11) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी मोहल्ला भरतवाल मैनपुरी कक्षा 7 का छात्र है। छात्र ऋषभ ने बताया कि वह सुबह 9 बजे के करीब अपने स्कूल बालाजी ग्लोबल एकेडमी में साइकिल से जा रहा था। तभी वह मदार गेट पर पहुंचा ही था कि किसी युवक ने उसकी साइकिल को रोका। जब उसने साइकिल नहीं रोकी तो युवक ने उसको रुमाल सुंघा कर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मैं एक गाड़ी में अपनी साइकिल सहित पड़ा हुआ था। बाद में फिर बेहोश हो गया। बाद में जब मुझे होश आया तो मैं एक खेत में साइकिल सहित पड़ा हुआ था। छात्र ने बताया कि उसके बाद मैं मैनपुरी रोड स्थित हरियाली बाजार के समीप एक चाय की दुकान पर पहुंचा जहां दुकानदार को सारी बातें बताएं। तभी दुकानदार ने छात्र के घर के बारे में जानकारी ली। दुकानदार ने छात्र के घर पर मोबाइल से पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही छात्र के चाचा अजय राठोर और छात्र की मां लाली राठोर के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही छात्र के चाचा और मां मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस छात्र को लेकर थाने आयी। छात्र की मां लाली राठोर ने बताया कि छात्र के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वही हम मैनपुरी में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। छात्र के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस चन्नी मैनपुरी पुलिस को अवगत कराते हुए छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह का कहना है कि छात्र की माॅ की तहरीर ले ली गयी है। वही मैनपुरी पुलिस को अवगत करा दिया गया है। छात्र को उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है।