Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंकों में दूसरे दिन भी लटके रहे ताले: कर्मियों का विरोध व प्रदर्शन

बैंकों में दूसरे दिन भी लटके रहे ताले: कर्मियों का विरोध व प्रदर्शन

हाथरस। बैंक कर्मचारियों द्वारा पूरे देश भर में आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के तहत आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंक कर्मियों ने तालाब चैराहा स्थित इलाहाबाद बैंक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
उक्त दो दिवसीय हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले पूरे देश भर में आयोजित की गई थी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी 2 दिन से हड़ताल पर रहे तथा बैंकों की शाखाओं पर जहां ताले लटके रहे वहीं बैंक उपभोक्ता परेशान हुए और इधर-उधर भटकते दिखे। बैंक कर्मियों का कहना है कि पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20 प्रतिशत वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता, पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, पेंशन अदयतनीकरण, पारिवारिक पेंशन में सुधार, परिचालन लाभ के आधार पर कर्मचारी कल्याण कोष को आवंटन, बिना सीमा के सेवानिवृत्त लाभों पर आयकर से छूट, शाखाओं में कारोबार के समय, भोजनावकाश आदि का एक समान निर्धारण, अवकाश बैंक की शुरुआत, अधिकारियों के लिए निश्चित काम के घंटे एवं ठेका कर्मचारियों बिजनेस करेंसपोंडेंट्स के लिए समान काम के लिए समान वेतन की मांग शामिल हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि आईबीए का रवैया अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। आईबीए और फॉर्म के पदाधिकारियों में 30 जनवरी को जहां वार्ता हुई वही आईबीए ने 13.5 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया जिसे पदाधिकारियों द्वारा ठुकरा दिया और कहा कि हमें 20 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी चाहिए। जिसके बाद वार्ता फेल हो गई और बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बैंक कर्मियों द्वारा आईबीए के अधिकारियों के नकारात्मक रुख को लेकर जहां निन्दा की गई वहीं अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन न बढने से उनमें घोर असंतोष है। अधिकारियों कर्मचारियों की मांग है कि उनकी जायज मांगों पर तत्काल विचार-विमर्श कर उन्हें लागू किया जाए।
दो दिवसीय हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन में फोरम के जिला संयोजक बीएस जैन, यूपी बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष बीके शर्मा, उमाशंकर जैन, हुकुम सिंह, सत्येंद्र कुमार, ओंकार सिंह, सोनू कुमार, छविराम, अजीत, दिलीप मल्होत्रा, सचेन्द्र कुमार, सौरव सारस्वत, मीता, अशोक शर्मा, मयूर माहेश्वरी, संजय जैन, शैलेंद्र तोमर, आकांक्षा गुप्ता, सौरव सिंह, कमल मांझी, ओमप्रकाश, अतुल सिंह, राजीव एवं विजय दुबे आदि बैंक कर्मचारी शामिल थे।