Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टी-20 टूर्नामेंट में जिला प्रशासन की टीम रही विजयी

टी-20 टूर्नामेंट में जिला प्रशासन की टीम रही विजयी

फिरोजाबाद। ओम ग्लास स्टेडियम पर जिला प्रशासन एकादश व आर्चिड ग्रीन एकादश के मध्य टी-20 मैच का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैंच का शुभारम्भ किया।
रविवार को टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट में जिला प्रशासन एकादश के कप्तान एसएसपी सचिन पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। जिला प्रशासन एकादश के बल्लेबाज विनीत 3 छक्के और चार चैके की मदद से 46 रन, एसपी प्रबल प्रताप सिंह तीन चैकों की मदद से 26 रन, हरीश कुमार ने 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। आर्किड ग्रीन के गेंदबाज पावन शर्मा ने 2 विकेट, रूपेश ने 1 विकेट, सानिध्य ने 1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्चिड ग्रीन के बल्लेबाज पावन शर्मा ने 3 छक्के और दो चैके की मदद से 38 रन, अभिषेक जैन चार चैकों की मदद से 25 रन, विजय आर्य ने एक चैके की मदद से 13 रन बनाए। जिला प्रशासन के गेंदबाज सचिन कुमार ने 2 विकेट, दिनेश ने तीन विकेट, हरीश ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस तरह जिला प्रशासन ने मैच को 33 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीडीओ नेहा जैन द्वारा जिला प्रशासन एकादश के विनीत को प्रदान किया गया। विजेता ट्रॉफी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने जिला प्रशासन एकादश के कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल को प्रदान की। उपविजेता टीम की ट्रॉफी एसएसपी सचिंद्र पटेल ने आर्चिड ग्रीन के कप्तान आंशु मित्तल को प्रदान की। मैच में अंपायरिंग विकास शर्मा व राजेश कुमार ने की। स्कोरिंग तनिष्क यादव ने की। कॉमेंट्री असलम भोला ने की। मैच के दौरान एडीजे अरविंद यादव, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार, उद्योगपति पराग गुप्ता, डा. अरुण कुमार सिंह, एसपीआरए राजेश कुमार, सीओ सदर बलदेव सिंह, बीएसए अरविंद पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, नगर आयुक्त विजय कुमार, प्रदीप मित्तल पम्मी, सोनल जैन, वर्तिका मैच, संयोजक विकास पालीवाल, राजेश यादव, नीरज गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।