Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अगर कोई मनचला पकड़ ले हाथ, तो कैसे मारो लात

अगर कोई मनचला पकड़ ले हाथ, तो कैसे मारो लात

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। आज मास्टर ट्रेनर राजेश बाबू कटियार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर की 21 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के हुनर सिखाए। विद्यालय में कुल 41 विद्यार्थी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर ने छात्राओं को कराटे के प्रमुख दांव-पेंच बताते हुए बताया कि ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ होती है। अगर दुश्मन या कोई मनचला आपका पीछे से हाथ पकड़ लेता है तो किस तरह उसे छुड़ाएं। कोई यदि पीछे से आप पर वार करे तो किस तरह तेजी से पलट कर उस पर हमला बोलना है। वहीं यदि कोई बाल पकड़ता है तो अपना बचाव करते हुए कैसे पीछे वाले के घुटने पर वार करें या फिर कनपटी पर वार करें। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर राजेश बाबू कटियार ने छात्राओं को यह भी बताया कि यदि कोई आपका गला पकड़े तो कैसे उसकी पकड़ से खुद को अलग करते हुए उसे चोटिल करें। किसी के द्वारा गला पकड़ने की स्थिति में कैसे तुरंत अपनी दोनों उंगलियां सामने वाले की आंखों में डालना है, ताकि वह आपको छोड़ दे और आप तत्काल वहां से भाग सकें। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में छोटी-बड़ी बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका शहाना बेगम, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र सचान एवं छाया, मनीषा आदि मौजूद रहे।