Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुर्दशन भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा

सुर्दशन भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा

2016-10-12-1-sspjs-jitendra-balmikiकानपुर, जन सामना संवाददाता। किदवई नगर के नयापुरवा में सामाजिक विकास समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अमर नाथ बाल्मीकि व संचालन पिन्टू चैधरी ने किया। बैठक में 14 नवम्बर को महार्षि सुपच सुर्दशन भगवान के जन्मोत्सव के पावन पर्व अवसर पर कार्यक्रम के विषय में चर्चा की गई। सामाजिक विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में चमन विरिहा, जीतू कैथेल, जितेन्द्र बाल्मीकि, राज कमल, मनीष हठी, मनोज सागर, गौरव बक्सरिया, कक्कू भाई, धर्मेन्द्र कौशल, रवि बाल्मीकि, राजा मधुपिया, शनि, बिरेन्द्र अभिषेक सिंह, राजेश, जीतू, विक्की, दीपक, लाला भाई आदि मौजूद रहे।