Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों का होली मिलन कल

पत्रकारों का होली मिलन कल

हाथरस, नीरज चक्रवाणि। होली पर्व के उपलक्ष्य में कल 8 मार्च को रंग भरनी एकादशी पर सुबह 10 बजे से गांधी पार्क तिराहा अलीगढ रोड स्थित कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला में पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित होगा। उक्त होली मिलन समारोह किसी भी गुट या संगठन के बैनरतले नहीं है बल्कि सभी पत्रकार साथियों के दिल से गले मिलने की पहल है। समारोह में सभी पत्रकार साथियों को आमंत्रित किया गया है।