Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खनन की शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाहीः डीएम 

खनन की शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाहीः डीएम 

कानपुर देहात। विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की धीमी प्रगति और विकास कार्यो में हीलाहवाली पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे कही किसी क्षेत्र से खनन नही होना चाहिए, अगर खनन की शिकायत जिस सम्बन्धित अधिकारी के क्षेत्र से मिलेगी तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो, भू-माफिया की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वसूली की प्रक्रिया बेहद धीमी है। बैठक के दौरान आबकारी विभाग 95 प्रतिशत, विद्युत में 80 प्रतिशत, नगर निकाय 99, अलौह खनन, परिवहन, स्टांप एवं निबंधन की वसूली किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मंडी 108 प्रतिशत होने पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रगति बनाये रखे। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत सिकन्दरा, शिवली, अमरौधा, रसूलाबाद की कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते हुए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि इनके खिलाफ कडी चेतावनी देते हुए कार्यवाही की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने बिजली विभाग की कम वसूली पर सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने अपने विभाग में बजट देख ले तथा बिल जमा करा दे। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन विभागों का बिल बकाया है उन सभी विभागों में जाकर बिल जमा कराने का कार्य करे तथा एक लिस्ट बना ले जिन विभागों का बिल नही जमा है वह 15 मार्च तक जमा करा दे। उन्होंने कहा कि जो विभाग 15 मार्च तक बिल नही जमा करते है उनकी लिस्ट बना कर अवगत कराया जाये।
वहीं जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जल निगम, वन विभाग, सिचाई, नगर निकाय आदि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा कि भू-माफिया द्वारा भूमि पर कब्जा तो नही किया है अगर कब्जा किया है तो उसे चिन्हित करते हुए कब्जा मुक्त कराते हुए कार्यवाही करे तथा जो कब्जा मुक्त पहले कराये गये है उन्हें भ्रमण कर पुनः देख ले कि कही दोबारा तो कब्जा नही कर लिया है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन विभाग की जमीन रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अधिक भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये है तथा एसडीएम व वन विभाग के अधिकारीगण साथ जाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए सीमांकन का कार्य कर ले। वही जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विभाग की जमीन का कब्जा भू-माफिया द्वारा नही है उसका एक प्रमाण पत्र बनाकर दे दे तथा जिस विभाग की जमीन पर भू-माफिया द्वारा जमीन कब्जा किये है उन्हें भू-माफिया में चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण फीडिंग के कार्य में लापरवाही न बरते अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को अपने न्यायालयों में बैठकर लंबित वादों का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।  बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, अंजू वर्मा, ऋषिकान्त राजवंशी, रामशिरोमणि, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी ईओ आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।