Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीडित महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुने अधिकारीः पूनम कपूर

पीडित महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुने अधिकारीः पूनम कपूर

कानपुर देहात। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 15 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिनमें एक मामले का समझौता करा दिया गया तथा बाकी शिकायत प्रार्थना पत्रों की जांच हेतु भेजा गया है। उन्होंने 181 हेल्पलाइन प्रकरणों को भी सुना। उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी, ऋषिकान्त राजवंशी, 181 की टीम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी धमेन्द्र कुमार ओझा, देवेन्द्र सिंह तोमर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।