Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला आयोग की सदस्य ने महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

महिला आयोग की सदस्य ने महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

कानपुर देहात । महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएस अर्चना श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में निगरानी रखे कि कही किसी प्रकार से मरीजों को बहला कर प्राइवेट अस्पताल में मरीज न जाने पाये तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को सही तरीके से इलाज करे। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण जननी सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जाँच पड़ताल की। महिला वार्ड के प्रसव कक्ष निरीक्षण कर और सुधार के निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। साफ सफाई न होने के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती है तथा पूरे देश, विदेश में कोरोना वायरस नामक बीमारी फैली हुई है इससे सर्तक रहे तथा मरीजों का सही ढंग से इलाज किया जाये। मरीजों का सही तरीके से जांच हो तथा मरीजों को दवा समय से उपलब्ध कराये तथा बाहर से दवा न लिखी जाय। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।