Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

कानपुर देहात। ब्रजकिशोर विद्या निकेतन गुताबपुरवा भटौली रूरा में जिलाधिकारी और एआरटीओ मनोज वर्मा के संरक्षण में सड़क सुरक्षा राजदूत कानपुर देहात रजत गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर देहात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा ब्रांड अंबेस्डर रजत गुप्ता और विद्यालय प्रधानाचार्य जी शरद मिश्र ने दुर्घटना से देर भली विषय पर सभी विद्यालय के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। रजत गुप्ता ने इस विषय में सभी को बताया कि कुछ समय बचाने के लिए कई लोग अपनी और अपने परिवार की जिंदगी दांव पर लगा देते हैं वह खुद तो दुर्घटना का शिकार होते ही है सामने आ रहे वाहनों व अन्य को भी दुर्घटना का शिकार बना देते हैं।
सभी बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों को इस विषय में बताकर अपने वाहनों को धीरे चलाकर दुर्घटना को रोकने की अपील करें।
विद्यालय प्रधानाचार्य शरद मिश्र ने इस तरह के सभी जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया और सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा राजदूत रजत गुप्ता और प्रधानाचार्य शरद मिश्र एवं रुकमणी मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, सरिता, संजय, रुचि, अरुण बाजपेई, विमला, कंचन, रेखा, अभिनेश, कृष्ण गोपाल, जगदीश्वर, अमोल मिश्रा, आचमन, आरती, अर्पिता, ज्योति, हाशमीन, शगुन, अनन्या, श्रद्धा, वैष्णवी तिवारी सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।